भाजपा नेतृत्वाधीन केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ पर 'सेवा ही संगठन है' कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा ने पार्टी सदस्यों के साथ आज जोरहाट के निर्मल चाराली से लेकर एटी रोड भोगदोई पुल तक खुद सैनिटाइजेशन किया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तासा ने आज खुद सैनिटाइजेशन का जिम्मा संभाल लिया।