जो लोग नदी या समुद्र में तैरने से डरते हैं, वो स्विमिंग की अपनी ख्वाहिश को स्विमिंग पूल में पूरा कर लेते हैं। स्विमिंग पूल छोटे होते हैं, हादसे होने का खतरा कम होता है और सुरक्षित माहौल भी होता है, मगर दुनिया में एक ऐसा भी स्विमिंग पूल है जिसमें जाने से लोग डरेंगे, क्योंकि वो इतना विशाल है कि अगर आप उसके लेवल पर खड़े होकर नजर दौड़ाएंगे तो आपको दूर-दूर तक सिर्फ वही पूल नजर आएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल है। चिली के एलगारोबो में स्थित सैन एलफॉन्सो डेल मार नाम का रिजॉर्ट काफी फेमस है। पर उससे भी ज्यादा फेमस है इस रिजॉर्ट का स्विमिंग पूल। रिजॉर्ट्स में स्विमिंग पूल होना तो आम बात होती है। वहां आने वाले मेहमान उसमें आकर नहाते हैं, और वक्त बिताते हुए एंजॉय करते हैं, पर चिली के जिस रिजॉर्ट की हम बात कर रहे हैं, उसका स्विमिंग पूल इतना बड़ा है कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।
80 एकड़ में फैला है पूल : लग्जरी लॉन्चेज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये स्विमिंग पूल 80 एकड़ में फैला है और 1 किलोमीटर से भी ज्यादा बड़ा है। पूल का सबसे गहरा हिस्सा 115 फीट गहरा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूल में 66 मिलियन गैलन पानी मौजूद होता है। कंप्यूटर से संचालित सक्शन और फिल्ट्रेशन सिस्टम से पूल को साफ रखा जाता है। ये सिस्टम महासागर से पानी खींचकर पूल में लाता है और इसे साफ करता है।
16 फुटबॉल मैदानों जितना बड़ा है पूल : क्रिस्टल लैगून के नाम से फेमस इस पूल का आकार 16 फुटबॉल के मैदानों से भी बड़ा है। ये पूल 16 हजार करोड़ रुपयों में बना था और साल 2006 में जनता के लिए पूल को खोल दिया गया था। पर इस पूल में आम जनता नहीं जा सकती। सिर्फ रिजॉर्ट में रुकने वाले लोग ही इसमें जा सकते हैं और नाव के जरिए इसकी यात्रा करते हैं। इस पूल के चारों तरफ कायक मौजूद होते हैं जो हादसों को रोकने के लिए मौजूद हैं। आप इस पूल को एक तरफ से दूसरी तरफ तक पार नहीं कर सकते।