सर्दियों में सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत घर के छोटे बच्चों को होती हैं। छोटे बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है इसलिए उन्हें जल्दी सर्दी, जुकाम और खांसी की समस्या हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए कई मां अपने बच्चों को ढेर सारे गर्म कपड़े पहना देती  हैं लेकिन ऐसा करना गलत है।  ऐसे में बच्चे को स्किन प्रॉब्लम और ओवर हीटिंग की समस्या हो सकती है। साथ ही बच्चों की देखभाल के लिए आपको सबसे ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है लेकिन इन सावधानी में हम कई तरह की गलतियां भी कर देते हैं। बच्चों  को बिना परेशानी के सर्दी से बचाने के लिए आपको यह टिप्स अपनाना चाहिए जिससे बच्चे को किसी भी तरह की परेशानी न हो। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

 1. ज्यादा कपड़े न पहनाएं : अक्सर सर्दियों के मौसम में बच्चे को ठंड से बचाने के लिए उन्हें मोटे-मोटे कई कपड़े और स्वेटर पहना दिए जाते हैं। ऐसा करने से बच्चा चिड़चिड़ा होता है और ओवर हीटिंग की परेशानी होती है। हमेशा बच्चे को 2 स्वेटर की लेयर पहनाएं। 2 लेयर के बीच की हवा बच्चे को गर्म रखने में मदद करती है।

2. डायरेक्ट स्वेटर न पहनाएं : कई बार हम बच्चों को डायरेक्ट स्वेटर पहना देते हैं।  इस कारण से बच्चों को वूलन स्किन पर चुबने लगता है और बच्चा खुजली करने लगता है। हमेशा बच्चे को सबसे पहले कॉटन की इनर पहनाएं। इसके बाद ही बच्चे को ऊपर से स्वेटर पहनाएं। बच्चे को खुजली से  बचाने के लिए सही तरह से लेयरिंग करना चाहिए।

3. ऐसे चेक करें बच्चे का तापमान : बच्चे को तापमान चेक करने के लिए उसके पांव को चेक करें। अगर बच्चे के पांव ठंडे हैं तो उसे 1-2 स्वेटर पहना सकते हैं। बच्चे के पांव से ही सही तापमान का पता चलता है। 

4. कितनी स्वेटर पहनाएं : अक्सर हर मां का सवाल होता है कि बच्चे को कितनी स्वेटर पहननी चाहिए। दरअसल जितनी मां ने स्वेटर पहनी है उससे 1 अधिक स्वेटर बच्चे को पहनाना चाहिए। इससे बच्चे को ओवर हीटिंग की समस्या नहीं होती है।