1823: भारत में निर्मित पहला वाष्प जहाज ‘डायना’ का कलकत्ता (अब कोलकाता) में जलावतरण।

1862: अमरीकी कांग्रेस ने मेडल ऑफ ऑनर को प्राधिकृत किया।

1912: ‘क्वीन एलिजाबेथ’ अमरीका में प्रदर्शित होने वाली पहली विदेशी फिल्म बनी।

1918: टोकायाम की खाड़ी में जापानी युद्धपोत में विस्फोट में 500 लोगों की मौत।

1935: बेल्जियम ने तत्कालीन सोवियत संघ को मान्यता दी।

1949: महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगाए गए प्रतिबंध को सशर्त हटाया गया।

1957: अमरीकी सर्जन लेरोय इ बर्नी ने बताया कि धूम्रपान और फेफड़े के कैंसर में सीधा संबंध होता है।

1960: भागलपुर और रांची यूनिवर्सिटी की स्थापना।

1970: अलकनंदा नदी में आई भीषण बाढ़ ने 600 लोगों की जान ली।

1990: प्रसिद्ध सोवियत नेता और रूसी संसद के अध्यक्ष बोरिस येल्तसिन ने सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा दिया।

1994: फलस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासर अराफात 27 वर्षों का निर्वासित जीवन गुजारने के बाद गाजा पट्टी आये।

1997: नोबल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई का पाकिस्तान में जन्म।

1998: फ्रांस और ब्राजील के बीच हुए फुटबॉल विश्वकप के फाइनल को कुल 1.7 अरब लोगों ने देखा।