मरियानी: असम गोर्खा सम्मेलन, जोरहाट जिला समिति के सौजन्य से नेफागेट शाखा के आतिथ्य में आदिकवि भानुभक्त आचार्य के 209वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ नेफागेट स्थित गोर्खा सम्मेलन के राज्यिक कार्यकारिणी सदस्या रेकु भाले के आवास गृह प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर गोर्खा सम्मेलन की जोरहाट जिला समिति के अध्यक्ष जयंत छेत्री की अध्यक्षता में आयोजित सभा में उद्देश्य व्याख्या महासचिव रंजित छेत्री ने की। सभा में जोरहाट जिला समिति के सलाहकार अधिवक्ता दीपा छेत्री, गंगू छेत्री, कृष्ण प्रसाद शर्मा, वित्त सचिव तेज वहादुर चौहान, प्रचार सचिव दीपक छेत्री, राज्यिक कार्यकारिणी सदस्या रेकू भाले सहित जोरहाट जिला समिति के अंतर्गत सभी शाखा समिति के अध्यक्ष व महासचिव तथा सदस्य उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कृष्ण बहादुर छेत्री ने गोर्खा समुदाय के आदिकवि भानुभक्त आचार्य के जीवन वृतांत पर रोचक भाषण पेश किया। गोर्खा समुदाय के आदिकवि भानुभक्त आचार्य की जयंती के साथ सामंजस्य रख इस वर्ष उच्च माध्यमिक शिक्षांत परीक्षा और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों को फूलाम गामोछा और अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न भागों से करीबन दो सौ से अधिक गोर्खा समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।