कोहिमा : नगालैंड की 16 वर्षीय तेनलोई फोम ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित 66वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में ताइक्वांडो के 48 किग्रा वर्ग में राज्य की टीम के लिए रजत पदक हासिल किया। पहले मैच में उन्होंने कर्नाटक के अपने प्रतिद्वंदी को हराया तो दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ को मात दी। सेमीफाइनल में उन्होंने असम के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया लेकिन फाइनल मैच में हरियाणा से हारने के बाद उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कोच विसाबिउ पेसेई और टीम मैनेजर दीपक प्रसाद के नेतृत्व में चैंपियनशिप में कुल आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। तायक्वोंडो टीम युवा संसाधन और खेल विभाग के तहत नागालैंड का प्रतिनिधित्व कर रही है।