स्वास्थ्यमंत्री केशव महंत ने शुक्रवार की शाम कोरोना को लेकर नई एसओपी जारी कर दी। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत विश्वशर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ हुई बैठक,जिसमें यह तय किया गया कि कोविड-19 के साथ ही अर्थव्यवस्था और आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए नियमों में ढील के साथ नई एसओपी सोमवार से लागू की जाए। स्वास्थ्यमंत्री महंत ने कहा कि नए नियमों के अनुसार सोमवार से कामरूप (मेट्रो) यानी गुवाहाटी की दुकानें शाम तीन बजे तक खुली रहेंगी और शाम चार बजे यहां कर्फ्यू लग जाएगा। हालांकि बाद में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और परिस्थिति ठीक रही तो एक सप्ताह के बाद नियमों में और ढील दी  जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मोरीगांव, विश्वनाथ, ग्वालपाड़ा और गोलाघाट जिले के साथ ही बोकाखात सबडिवीजन क्षेत्र में संक्रमण का प्रभाव अधिक है जो अभी भी चिंता का कारण है। इन सभी जिलों को अगले एक सप्ताह तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। साथ ही इन जिलों में लॉकडाउन के सारे नियम होंगे लागू। स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि एक समीक्षा के दौरान राज्य के 247 इलाकों में संक्रमण का प्रभाव अधिक है,जबकि 4581 क्षेत्रों में 10 से कम लोगों में संक्रमण पाया गया। स्वास्थ्य विभाग इन दोनों क्षेत्रों पर पैनी नजर रखते हुए जरूरी कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में पांच बजे तक राशन की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी गई है ताकि लोगों के बीच खाद्य संकट पैदा नहीं हो। उन्होंने कहा कि हैलाकांदी जिले में संक्रमण के मद्देनजर चार बजे तक दुकान खुली रखने और पांच बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है,जबकि बाकी अन्य  जिलों में  व्यवसायिक प्रतिष्ठान 12 बजे तक खुली रहेंगी और एक बजे से कर्फ्यू लग जाएगा। विभागीय मंत्री ने कहा कि संक्रमण के मद्देनजर अंतरजिला आवाजाही पर आगे भी प्रतिबंध जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मेगा टीकाकरण के दौरान राज्य में 9,8400 लोगों ने टीके लगाए हैं और अब प्रत्येक दिन 1.5 लाख लोगों को लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी एक जुलाई से इस अभियान को और तेज किया जाएगा, क्योंकि वैक्सीन के डोज अधिक मिलेंगे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग, आंगबाड़ी, फ्रंट लाइन वर्कर समेत अन्य कई विभाग के कर्मचारियों से आह्वान किया कि जिला प्रशासन की ओर उनके लिए वैक्सीन की सुविधा की गई  है, वे जल्द टीका लें। अगर ऐसा नहीं करने पर उनकी वेतन बंद कर दी जाएगी। स्वास्थ्यमंत्री दोनों खुराक लेने वाले लोगों को राहत देते हुए कहा कि जो लोग दोनों वैक्सीन ले चुके हैं। ऐसे लोगों को  रेलवे और हवाई अड्डे पर जांच नहीं की जाएगी।