वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 44वीं बैठक खत्म हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में ब्लैक फंगस की दवाओं पर टैक्स को खत्म करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा कोरोना से जुड़ी दवाओं और एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों पर भी टैक्स की दरों में कटौती की गई है। बैठक में कोविड की वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी को जारी रखने का फैसला किया गया है।  जीएसटी दरों में यह कटौती सितंबर तक लागू रहेगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक में रोगियों के आने-जाने में इस्तेमाल होने वाले वाहन यानी एंबुलेंस पर टैक्स की दरों में भारी कटौती की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि काउंसिल ने एंबुलेंस पर  जीएसटी की दर को घटाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया है। अभी तक एंबुलेंस पर 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी वसूला जा रहा है। ब्लैक फंगस के इलाज में Tocilizumab और एम्फोथ्रेसिन-बी का इस्तेमाल होता है। इन पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है। काउंसिल ने इन दवाओं पर जीएसटी ना लेने का फैसला किया है। दूसरी ओर जीएसटी  काउंसिल की बैठक में कोविड से जुड़ी कई अन्य वस्तुओं पर टैक्स में कोई कटौती नहीं की गई है। आरटी-पीसीआर मशीन, आरएनए मशीन और जीनोम सीक्केंसिंंग मशीन पर टैक्स की दरों में कोई कटौती नहीं हुई है। इन पर 18 प्रतिशत  की दर से टैक्स लगता है। इसके अलावा जीनोम सीक्केंसिंंग किट्स पर लगने वाले 12 प्रतिशत  टैक्स को भी बरकरार रखा गया है। कोविड टेस्टिंग किट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर भी टैक्स की दरों में कोई कटौती नहीं की गई है।