तिनसुकिया जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध अनुसार आज भारतीय तेल निगम असम तेल खंड की ओर से प्रति मिनट सात लीटर की क्षमता वाले कुल 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तिनसुकिया जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया। आज भारतीय तेल निगम (असम तेल खंड) के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख कैलाश पति ने तिनसुकिया जिले के अतिरिक्त उपायुक्त (स्वास्थ्य) दीपू डेका को आधिकारिक तौर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया।