तेजपुरः हिंदी प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 के लिए निर्धारित हिंदी  वार्षिक कार्यक्रम के तहत 30 बटालियन, केरिपुब, चारद्वार, शोणितपुर द्वारा हिंदी पखवाड़े का आयोजन  14-29 सितंबर तक बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। उक्त हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे हिंदी टंकण/टिप्पण, आलेखन एवं हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों में 30 बटालियन केरिपुब के सभी समवायों एवं मुख्यालय के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा  बढ़-चढकर भाग लिया गया। इसी क्रम में आज हिंदी पखवाड़े का समापन कार्यक्रम का आयोजन अरुण कुमार मीणा, कमांडेंट-30 बटालियन की अध्यक्षता में तथा अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति में उत्साहवर्धक वातावरण में किया गया। इस अवसर पर अरुण कुमार मीणा, कमांडेंट-30 बटालियन द्वारा इस बल के महानिदेशक का राजभाषा संदेश पढ़कर सुनाया गया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कार्मिकों को  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण की घोषणा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर  अध्यक्ष अरुण कुमार मीणा, कमांडेंट 30 बटालियन द्वारा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग किए जाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि भाषा में एकरूपता आ पाए एवं सरकारी काम-काज में अधिक सरलता हो सके। इसके साथ ही हिंदी भाषा के  प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की एवं  प्रेरणा संदेश देकर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।