बोकोः छयगांव के गरैमारी में पुलिस द्वारा तीर खेल की सामग्री व नकद रुपए सहित दो बुकियों को गिरफ्तार करने की घटना से इलाके के लोगों में सनसनी फैली हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गरैमारी पुलिस चौकी के भारप्राप्त पुलिस प्रभारी हीरकज्योति मजुमदार के नेतृत्व में मिली गुप्त सूचना के तहत गरैमारी साप्ताहिक बाजार में अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में माजरटोप गांव के कान्सू मियां और रहम अली नामक दो को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई। इसके साथ ही पुलिस ने तीर खेल की सामग्री सहित नकद रुपए भी जब्त किए। वहीं बाद में गरैमारी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों को जेल भेज दिया। इस दौरान गरैमारी इलाके में जारी ऐसे अनैतिक कार्य के खिलाफ स्थानीय दल संगठनों ने जागरूक न होने के कारण तीव्र रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही सघन व जबर्दस्त अभियान के जरिए ऐसे कुचक्र को समाप्त करने की मांग की।