नगांवः नगांव जिला योग संस्था ने स्थापना दिवस व सम्मान सभा को लेकर एक बैठक आयोजित की। जानकारी के अनुसार नगांव नेहरू युवा केंद्र परिसर में गत दिनों आयोजित सभा की अध्यक्षता नगांव जिला योग संस्था के अध्यक्ष प्रभात चंद्र बोरा व उद्देश्य व्याख्या सचिव लीली संदिकै ने की। सभा में आगामी 2 अक्टूबर को नगांव योग संस्था का 33वें स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर सभा में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष मंजुला लश्कर, उपाध्यक्ष रवींद्र साह, कोषाध्यक्ष विक्रमजित दे, संयुक्त सचिव निजरा बोरा, सह सचिव पंछी बोरा, असम योग विज्ञान महाविद्यालय के उपाचार्या सुदिप्ता डेका बोरा, सह सचिव अनिमा शर्मा, सदस्य प्रबीर मजुमदार व श्रीमती मजुमदार आदि ने विचार दिए। आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन संस्था अपने स्थापना दिवस मनाने के साथ ही पिछले दिनों हुए योग चैंपियनशिप के खिलाड़ियों सहित कई विशिष्ट लोगों को नगांव योग संस्था की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।