रंगापाड़ाः रंगापाड़ा पौरसभा के हरिजन कर्मचारियों द्वारा आज धरना-प्रदर्शन करने से नगर की साफ-सफाई ठप्प हो गई। रंगापाड़ा हरिजन यूनियन के अध्यक्ष तरुण दत्त लहकर तथा सचिव पारस बासफोर के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन हुआ। इस दौरान आरोप लगाया गया कि शोणितपुर जिला अंतर्गत तेजपुर पौर सभा के हरिजन पुराने कर्मचारियों को 10 हजार 7 सौ 44 रुपए और नए कर्मचारियों को नौ हजार दो सौ रुपए तनख्वाह दिया जाता है। दूसरी ओर रंगापाड़ा पौरसभा हरिजन नए कर्मचारियों को पांच हजार रुपए और पुराने कर्मचारियो को सात हजार नौ सौ 51 रुपए तनख्वाह दिया जाता है। जबकि 2022 के 16 मार्च को ज्वाइंट सेक्रेटरी, लेबर वेलफेयर कार्यालय गुवाहाटी द्वारा उक्त तनख्वाह को लेकर पास कर लिया गया था, लेकिन सरकार ने हमें आज तक उक्त तनख्वाह से वंचित कर रखा है। इसलिए उक्त धरना-प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान महिला-पुरुष कुल 30 लोग उपस्थित थे।