नई दिल्ली : इस देश में बहुत से लोग अलग-अलग वेबसाइट या ऐप के लिए अलग-अलग पासवर्ड होने की वजह से परेशानी महसूस करते हैं। बहुत से लोगों ने तो पासवर्ड सेव रखने के लिए अलग से एक फाइल बनाकर उसे कंप्यूटर में रखा होता है। वास्तव में हर रोज हम इतनी सेवाओं और कामकाज से जुड़े वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं कि सब का पासवर्ड याद रखना हमारे लिए संभव नहीं हो पाता। इस हिसाब से लोगों की आसानी के लिए सरकार ने अब यह व्यवस्था करने का फैसला किया है कि सभी सरकारी सेवाओं के लिए कॉमन पासवर्ड का प्रयोग किया जा सके। जल्द ही आपको केंद्र और राज्य सरकार की अलग-अलग वेबसाइट के लिए अलग-अलग यूजर नेम और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार जल्द ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म लांच करने जा रही है जहां आपको एक बार लॉग इन करना होगा और उस कॉमन प्लेटफॉर्म से आप कई तरह की सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। सरकारी एजेंसियां एक ऐसे प्लान पर भी काम कर रही हैं जहां एक बार यूजर के लॉग इन करने के बाद उनकी जरूरी जानकारी वेबसाइट के पास रहेगी और उनकी उपयोगिता और सेवाओं को कैसे एक्सेस किया जा सकता है, उन्हें यह जानकारी भी वहां मिल जाएगी। अगस्त 2022 में यह प्लेटफॉर्म लांच करने की कोशिश चल रही है। इस तरह की शुरुआत करने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने बुधवार को एक लंबा सत्र आयोजित किया जिसमें करीब एक दर्जन मंत्रालय और राज्य सरकार के प्रतिनिधि मौजूद थे।