पूर्वांचल प्रहरी जिला संवाददाता नगांव : प्रज्ञान भारती योजना के तहत स्कूटर वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि सरकार देश में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। नगांव शहर के डसन फील्ड में आयोजित मैरिट अवार्ड समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन काल में हमारा भविष्य उज्ज्वल है। जिस असम में हम पैदा हुए वह अलग था। हर दिन आंदोलन की तस्वीरें, गोलीबारी की खबरें, एपीसीसी की नौकरी देने के नाम पर घूसखोरी की खबरें अखबारों के पहले पन्ने पर होती थीं, लेकिन हमारी सरकार बनने के साथ ही यह सब बदलाव देखने को मिला है। अब असम में विकास की हवा बह रही है। कोई हत्या नहीं है और अल्फा की खबरें भी अखबारों में कम देखने को मिलती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जागीरोड में 30,000 करोड़ रुपए का सेमीकंडक्टर उद्योग लग रहा है । आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज हैं। असम हर जिले में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने के सपने के साथ आगे बढ़ रहा है। अगर हम विकास का जश्न मना रहे हैं। हम किसी को स्कूटर सौंप रहे हैं, दूसरों को साइकिलें दे रहे हैं। मिशन बसुंधरा के तहत हम गरीब किसानों को जमीन के पट्टे सौंप रहे हैं। हम एक उज्जवल भविष्य के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। हमारे जीवन और युवाओं ने बमबारी, हत्या और हिंसा को आकार दिया है, लेकिन आज असम की नई पीढ़ी का जीवन बदल रहा है। यह विकसित असम के सपने को साकार करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आज असम की महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से, कोई मुख्यमंत्री उद्यमिता योजना के माध्यम से, कोई मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम योजना के माध्यम से या कोई सरकारी नौकरियों की भर्ती के माध्यम से उज्जवल असम का निर्माण कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने वाहवाही बटोरने के उद्देश्य से कहा कि मैंने जो प्रतिबद्धता जताई थी, उसके परिणाम आज मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल बाद मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिछले चार और तीन सालों में इतना बड़ा बदलाव आएगा। नए असम की खबरें प्रकाशित करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम एक नए असम के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने स्कूलों में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की किताबें पढ़कर सीमित ज्ञान प्राप्त करेंगे, लेकिन एक बार किताबें पढ़ने की आदत विकसित करने की जरूरत है। भाजपा की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और असम के गौरवशाली इतिहास का अध्ययन करने की आवश्यकता है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी जिक्र किया और छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी के ज्ञान से समृद्ध करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कमल के फूल कीचड़ में पैदा होते हैं। मोबाइल पर रील बनाने के बजाए तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। फिर जीवन के सुनहरे दिन आपके सोचने से पहले ही आ जाएंगे। छात्रों को अपने सपनों को साकार करने के लिए अपना कर्तव्य अच्छी तरह निभाने की सलाह देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सपनों की उड़ान भरो। अपने सपनों को साकार करने के लिए तपस्या करो। संकल्प ही सिद्धि का द्वार खोलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल विवाह के बजाए माता-पिता अपने बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि हमने 150,000 बेरोजगारों को बिना एक भी रुपए सरकारी नौकरी दी है। पहले मजिस्ट्रेट और डीएसपी अमीर लोगों के बच्चे होते थे। लेकिन अब गरीब स्तर के बच्चे भी इस मुकाम को हासिल कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में मंत्री केशव महंत, बिमल बोरा, विधायक रूपक शर्मा, जीतू गोस्वामी, दिप्लूरंजन शर्मा, शशिकांत दास, नगांव जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका और नगांव जिला संभाग के स्कूल निरीक्षक मृदुल कुमार नाथ जिला शामिल हुए। आयुक्त नरेन्द्र कुमार शाह ने स्वागत भाषण दिया। सनद रहे कि इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा आमबगान और कवईमारी में भी भाजपा की रैली को संबोधित किया और वहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए।