2009 : भारत ने विमान वाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव को नए कलपुर्ज लगाकर तैयार करने के लिए रूस को 10 करोड़ 20 लाख डॉलर दिए थे।
2008 : प्रसिद्ध अमरीका पत्रिका फोर्ब्स ने भारतीय अरब पति लक्ष्मी मित्तल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की थी।
2003 : इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन 4 दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे।
2000 : भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र शांति शिखर सम्मेलन के दौरान हिंदी में भाषण देते हुए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी।
1997 : अमरीकी ओपन टेनिस चैंपियनशिप में पैट्रिक राफ़्टर को प्रथम ग्रैंड स्लैम खिताब मिला था।
1994 : चीन और ताइवान के जनप्रतिनिधियों ने सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
1991 : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तरी और दक्षिण कोरिया की सदस्यता को मंजूरी दी थी।
1962 : चीन ने भारत की पूर्वी सीमा में घुसपैठ किया था।
1952 : जेनेवा में कॉपीराइट के लिए पहले विश्व सम्मेलन में भारत समेत 35 देशों ने हस्ताक्षर किया था।
1945 : अमरीकी राष्ट्रपति ट्रुमैन ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर किया था।
1900 : बोस्टन में पहले डेविस कप शृंखला की शुरुआत हुई थी।