नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर हुई विमान दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। उस विमान में दो कैप्टेन और कुल 17 तकनीशियन सवार थे। सौर्य एयरलाइंस का विमान त्रिभुवन हवाई अड्डे से पोखरा हवाई अड्डे की ओर उड़ान भरने वाला था, उसी दौरान यह घटना हुई। रनवे पर फिसलने से विमान में आग लग गई, जिसके बाद यह घटना घटी। केवल कैप्टेन को ही किसी तरह बचाया जा सका, जिसका अभी इलाज चल रहा है। आजकल दुनिया में विमान और ट्रेन दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिसको लेकर यात्रियों में चिंता है। जब कोई यात्री विमान या ट्रेन से यात्रा करता है तो वह उम्मीद करता है कि वह अपने गंतव्य स्थान पर सुरक्षित पहुंच जाएगा। सरकार तथा संबंधित प्रशासन की यह जिम्मेवारी है कि वह यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करे। अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई थी, जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई थी।
सरकार को अपनी गलतियों से सीख लेकर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का समय आ गया है। केवल नेपाल में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी विमान हादसे में वृद्धि हुई है। विश्व में इस वर्ष कम से कम 2694 विमान दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 697 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद रईसी तथा विदेश मंत्री को भी विमान हादसे के कारण ही अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसी वर्ष 23 अप्रैल को मलेशियाई नौसेना के दो विमान दुर्घटना के शिकार हो गए। इन घटनाओं में कुल 23 लोगों की जान चली गई। 18 अप्रैल को केन्या वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।
पिछले 12 मार्च को रूसी वायु सेना के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोग मारे गए। पिछले 23 फरवरी को रूसी वायु सेना का ही एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोग मारे गए थे। इससे पहले भी 14 जनवरी को रूसी वायु सेना का एक और विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था। इस घटना में 11 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। अगर हम पिछले पांच वर्षों के आंकड़े पर नजर डालें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार तथा विमानन कंपनियां पिछली गलतियों से सबक लेने को तैयार नहीं हैं।
वर्ष 2020 में दुनिया भर में विमान से जुड़ी 4374 घटनाएं दर्ज की गई थीं, जिसमें 1395 लोगों की मौत हो गई थी। वर्ष 2021 में दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ कर 4987 पहुंच गया, जबकि मरने वालों की संख्या 1431 हो गई। इसी तरह 2022 में 5567 तथा 2023 में 5312 विमान दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें क्रमशः 1561 एवं 1276 लोगों को मौत हो गई। वर्ष 2024 में विमान से जुड़ी दुर्घटनाओं में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में इस साल विमानों से जुड़ी 36 घटनाएं घटी हैं, लेकिन इससे नुकसान कम हुआ है। इन घटनाओं में केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है। विमान कंपनियों को उड़ान से पहले विमानों के रख-रखाव एवं उसकी मरम्मत पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।