पूर्वांचल प्रहरी नगर संवाददाता
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर की ओर से डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति के सयुंक्त तत्वावधान में वैक्सीन सेवा शिविर के दूसरे चरण का कल समापन समारोह फटाशिल हाई स्कूल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुनीता भीलवाड़िया, राज्य कार्यकारणी सदस्य रविकांत पारीक, रामप्रसाद शर्मा ओर हेडगेवार स्मारक समिति की गुरु प्रसाद मेधी आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वल करके कार्यक्रम की शुरुवात की गई। मंत्री अमित कंसल और इशांत जितानी ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों को फूलाम गामोछा, जापी से स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष गौतम गोयनका ने उपस्थित सभी अतिथियों का अपने संबोधन से स्वागत किया। और मंच के सेवा शिविर में 18000 से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा होने की जानकारी दी। मुख्य अतिथि राजकुमार शर्मा ने मंच की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की प्रसंशा की। साथ हीे आगे भी इस तरह के कार्य करते रहने का सुझाव दिया। आज भारत में अगर 80 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है तो इसमें सामाजिक संगठनों की भूमिका अहम है। रविकांत पारीक ने कहा कि यहां पर सभी उपस्थित लोग वैक्सीनेशन कराने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें। सुनीता भिलवाड़िया ने कहा कि सबको ये तय करना है हमारे आस पास कोई टीकाकरण से वंचित ना रह जाए। गुरुप्रसाद मेधी और रामप्रसाद शर्मा ने भी सेवा शिविर की प्रसंशा की। अंत में मंत्री अमित कंसल ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। महावीर चांडक ने बताया कि कार्यक्रम में ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष पंकज जालान, राजू गुप्ता, त्रिलोक गोयल, आरएल. प्रसाद संदीप बेख्यिा के अलावा मंच के सभी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित थे।