गुवाहाटी: गुवाहाटी के अमीनगांव स्थित सरला बिड़ला ज्ञान ज्योति के विद्यार्थियों और छह शिक्षिकाओं के एक दल द्वारा हाल ही में छह दिवसीय कार्यक्रम के तहत शिक्षामूलक भ्रमण संपन्न हुआ। उत्तराखंड के नैनीताल और जीम कॉर्बेट का दौरा किया गया। 'नैनी' शब्द का अर्थ है आंखें और 'ताल' का अर्थ है झील। बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच बसा यह स्थान झीलों से घिरा हुआ है। इनमें से सबसे प्रमुख झील नैनी झील है, जिसके नाम पर इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा है।  प्रकृति की सुंदरता का आनंद तथा भीमताल, नैना देवी का मंदिर, नैनी झील तथा परम पूज्य बाबा श्री नीव करौरी महाराज द्वारा स्थापित मंदिर का भी बच्चों ने दर्शन किए। बच्चों ने इस दौरान कई गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। जीम कॉर्बेट में जीप सफारी का आनंद लेते हुए बच्चे प्रकृति की गोद में खो गए। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य था नई जगहों की पहचान, आपसी सहयोग की भावनाओं को महत्व देना, आत्मनिर्भर भी बनना तथा प्रकृति की ओर झुकाव बढऩा। कक्षा आठवीं और नौवीं के 77  बच्चों के इस दल के साथ स्कूल की शिक्षिका सीमा शाह, डेजी शर्मा, संगीता डेका, तनुश्री राय, दीपाली चक्रवर्ती तथा रूबी शर्मा थीं। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. दिगंत हलदर द्वारा भ्रमण के लिए बच्चों, अभिभावकों, शिक्षिकाओं तथा हैप्पी जर्नी ट्रेवैल एजेंसी के अभिषेक गोयल तथा उनके सहयोगियों को बधाई दी।