गुवाहाटी : असम पुलिस की कानून एवं व्यवस्था शाखा के डीआईजी विवेकराज सिंह के मोबाइल फोन छीनने के बाद महानगर पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।  इस सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने गड़चुक और दरंग में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान दरंग के बूढ़ा के उबेदुल इस्लाम और गड़चुक के राजू अली के रूप में की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ख़ुफिया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दरंग जिले के बुढ़ा में एक ऑपरेशन चलाया और उबेदुल इस्लाम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के 18 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने उसके पास से एक चार पहिया वाहन भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार चोर के कबूलनामे के आधार पर पुलिस टीम ने गुवाहाटी महानगर के हातीगांव में एक और छापा मारा और राजू अली को गिरफ्तार कर लिया। बाद में राजू अली को हातीगांव थाने को सौंप दिया गया।