बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों इस फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया है जिसे इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूजर्स से जबरदस्त रिस्पांस मिला है और अब दर्शक इसे देखने के लिए और भी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं। हाल ही में फिल्म से सम्बंधित एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक फिल्म में मेकर्स ने एक नई एक्ट्रेस को शामिल करने का निर्णय लिया है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है जिसके अनुसार रेड 2 के मेकर्स ने फिल्म के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को आइटम नंबर करने के लिए सेलेक्ट किया है, जिसमें वो फेमस रैपर सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ नजर आएंगी।