सिलचर: तेरापंथ महिला मंडल सिलचर की 21वीं साधारण सभा श्रीमती प्रेम सुराणा की अध्यक्षता में जैन भवन दूसरे तल्ले में हुई। नमस्कार महामंत्र से शुरू हुए कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारी अध्यक्ष श्रीमती प्रेम सुराणा, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विमला देवी बैद, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा चौरडिय़ा, श्रीमती राजू देवी बैद, मंत्री श्रीमती बबिता डागा, उपमंत्री रेखा सेठिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोष चोपड़ा, प्रचार मंत्री श्रीमती पूजा मरोठी एवं संगठन मंत्री श्रीमती सरोज देवी मरोठी को मंचासीन थीं। मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत प्रस्तुति की। श्रीमती प्रेम सुराणा ने अध्यक्षीय वक्तव्य में अपने चार वर्षों के कार्यकाल का श्रेय मंडल की सभी बहनों को दिया व संगठन के 20 वर्ष पूर्ण होने पर सभी बहनों को बधाई दी। गत बैठक की कार्रवाई का वाचन श्रीमती रेखा सेठिया, संविधान का संक्षिप्त वाचन जयश्री बैद, प्रगति प्रतिवेदन बबिता डागा एवं आय-व्यय का विवरण श्रीमती संतोष चोपड़ा ने दिया।

पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विजय श्री गंग के शुभकामना संदेश का वाचन श्रीमती कुसुम मालू ने किया। सुश्री दिव्या चोपड़ा, सुश्री निशि सेखानी, सुश्री रिया सेठिया को पोस्ट ग्रेजुएशन, श्रीमती सपना मालू को तत्व प्रचेता एवं श्रीमती मधु दुग्गड़ को आगम मंथन प्रतियोगिता में केंद्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्ति पर सम्मानित किया गया। मंडल के पदाधिकारी परिवार ने गीत से बहनों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। दूसरे चरण में चुनाव अधिकारी श्रीमती ममला देवी बैद ने बहनों के सहयोग से वर्ष 2023-25 नव अध्यक्ष के लिए श्रीमती रेखा चोरडिय़ा का चयन किया। नवचयनित अध्यक्ष ने मंत्री पद के लिए श्रीमती रेखा सेठिया को मनोनीत किया। तेममं के कार्यों के 20 वर्षों के सफर को एक पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए प्रस्तुत किया गया, जिसे तैयार करने में निशि सेखानी एवं दिव्या चोपड़ा का विशेष सहयोग रहा। तेरापंथ सभा एवं तेयुप के सदस्य उपस्थित थे। सभा उपाध्यक्ष प्रदीप सुराणा व तेयुप उपाध्यक्ष भरत दुगड़ ने नवचयनित अध्यक्ष को बधाई व मंडल के बीस वर्ष के कार्यों की सराहना की। संघ गान से कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह जानकारी श्रीमती बबिता डागा ने दी।