बंगाईगांव : इनरव्हील क्लब का 10वां शपथ ग्रहण व स्थापना दिवस समारोह 19 जुलाई को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत तथा शाखा सदस्यों द्वारा गणेश वंदना से हुई। इस अवसर पर बंगाईगांव जिले की चुनाव अधिकारी नवनीता हजारिका मुख्य अतिथि तथा अभयपुर कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर श्रुति ब्रह्म चौधरी सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थी। दोनों अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा दोनों ने अपने जीवन के अनुभव को सबके साथ साझा किया।

अगले सत्र के लिए तृप्ति कोठारी को अध्यक्ष, सरोज हरलालका को उपाध्यक्ष, सुचिता हरलालका को सचिव, सुधा अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मोनिका काला को संपादक तथा सरोज अग्रवाल को आईएसओ बनाया गया तथा सभी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कॉलर की अदला बदली की गई तथा आठ नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई तथा उन्हें भी सम्मानित किया गया। निवर्तमान सचिव ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा उपाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान तथा अल्फार के साथ समारोह का समापन हुआ।