नगांव: नगांव गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने मैट्रिक, हायर सेकेंडरी की फाइनल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मिली जानकारी के अनुसार मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन सभी होनहार विद्यार्थियों को एक सादे समारोह में मानपत्र, सिरोपा और प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन मेधावी विद्यार्थियों में सुखदीप सिंह, बबनदीप कौर, रौनक सिंह, रबनइत कौर, जसबीर सिंह, जसदीप सिंह, मन किरत कौर, हरप्रीत कौर, संजीता कौर, जगदीप कौर, मनज्योत कौर संघा, दर्शिता बोरा आदि शामिल थे। उक्त मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सहमी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरभजन सिंह, महासचिव हरदयाल सिंह भारज, सलाहकार तरलोक सिंह, संयुक्त सचिव त्रिनयन सिंह आदि उपस्थित थे। वाहे गुरु से सबके उज्ज्वल भविष्य की अरदास की गई।
नगांव गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
