बरसात के मौसम में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है, ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इस सीजन में लोगों का खानपान हेल्दी रहना बेहद जरूरी है। खजूर में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए कई रूप से फायदेमंद है। स्वाद में बेहतर खजूर इंफेक्शन और एलर्जी के खतरे को कम करता है। साथ ही, जो लोग कम नींद से परेशान हैं उन्हें भी खजूर लाभ पहुंचा सकता है। इसमें प्राकृृतिक मिठास होती है जो शरीर में ऊर्जा का संचार करता है। आप इसे स्मूदी, बर्फी, मफिन और खीर के रूप में सेवन कर सकते हैं। इस मौसम में खजूर खाना फायदेमंद होगा।
ठीक रहता है खून का स्तरः खजूर में मौजूद आयरन हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाते हैं। इसे खाने से शरीर में रेड ब्लड सेल्स की प्रोडक्शन में मदद करता है। खजूर खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है। बता दें कि अगर ब्लड में हीमोग्लोबिन कम हो जाते हैं तो सभी टिश्यूज और मसल्स तक जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। इससे बॉडी फंक्शन्स प्रभावित होती है।
बूस्ट होती है इम्युनिटीः खजूर में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व जैसे कि विटामिन, मिनरल, प्रोटीन फाइबर और पोटैशियम पाए जाते हैं। नियमित रूप से इसका सेवन करने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार रात को सोने से पहले एक गिलास दूध में 5 से 6 खजूर मिलाएं, साथ ही 5 काली मिर्च, 1 इलायची और एक चम्मच घी डालकर उबालकर पी लें।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता हैः पोटैशियम का बेहतरीन स्रोत खजूर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में कारगर साबित होता है। वहीं, ये खाद्य पदार्थ मोटापा कम करने में समर्थ होता है। बता दें कि अधिक वजनदार लोगों को हाई बीपी का खतरा रहता है।