डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएमसीएच) की आपातकालीन स्त्री रोग और एनेस्थीसिया टीम ने एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए एक 16 वर्षीय युवती को जीवन दान दिया। युवती के पेट का ऑपरेशन कर लगभग 30 किलो वजन का ट्यूमर निकाला गया। एएमसीएच प्रबंधन के अनुसार युवती को काफी नाजुक अवस्था में एएमसीएच में भर्ती कराया गया, जब उसका ऑपरेशन आरम्भ हुआ तो युवती की तबीयत अत्याधिक बिगड़ने लगी। वरिष्ठ डॉ.करुणा दास ने तत्काल अपनी सूझबूझ से परिस्थिति को संभालते हुए युवती को ट्यूमर को निकाला कर रोगी को नवजीवन प्रदान किया। रोगी की अवस्था अब ठीक-ठाक और सामान्य है। इस ऑपरेशन में डॉ आर सोनोवाल का सहयोग चिकित्सक डॉ. प्रांती दत्त व डॉ ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर डॉ केके दास (वीए), डॉ. अमरेंद्र डेका, डॉ. आर. गिरि प्रशांत, डॉ. कौशल बिजलानी, डॉ. सुदीपा पॉल और डॉ. चिरादीप सेनगुप्ता ने किया। इस ऑपरेशन के सफल होने पर चिकित्सकों में भी काफी खुशी का माहौल है। मालूम हो कि 16 वर्षीय युवती के पेट मे ट्यूमर दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए बृहद आकार ले लिया था, जिससे युवती को दिनचर्या के कार्यो में काफी तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उसको इलाज के लिए असम मेडिकल कॉलेज में ले आया गया।
युवती को मिला जीवनदान, निकाला गया 30 किलो का ट्यूमर
