तामुलपुर: वन विभाग ने तामुलपुर के भारत-भूटान सीमा पर कुमारीकाटा वन रेंज कार्यालय के तहत एक नंबर काउली में एक अवैध लकड़ी मिल जब्त की। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से तस्करों के एक समूह ने क्षेत्र में अवैध लकड़ी मिल के माध्यम से हरे-भरे वातावरण को नष्ट कर दिया है। आज कुमारीकाटा क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के वन अधिकारी बीरेंद्र कुमार बोड़ो और 24 नंबर एसएसबी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और लकड़ी मिल को जब्त कर कुमारीकाटा के क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय ले आई। जब्त मिलों और पेड़ों के तने की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कुमारीकाटा वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में कई स्थानों से कई अवैध लकड़ी मीलों को जब्त की थी। लेकिन बेहद रणनीतिक तरीके से वन तस्करों ने एक बार फिर अवैध लकड़ी मीलों को चलाना शुरू कर दिया है। कुमारीकाटा वन वनांचलिक कार्यालय के वन अधिकारी बीरेंद्र कुमार बोड़ो ने बताया कि ऐसे लोग जो प्रशासन या वन विभाग की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं, उनके खिलाफ सख्त अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
भारत-भूटान सीमा से अवैध लकड़ी मिल जब्त
