पिछले 31 मार्च से चल रहे आईपीएल मैचों के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रोमांचक तरीके से गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही सीएसके पांचवीं बार आईपीएल में चैंपियन बना है, जिसने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। मुंबई इंडियंस ने भी अभी तक पांच बार आईपीएल का खिताब हासिल किया है। कई मौके पर खेल में उतार-चढ़ाव बना रहा। अंत में ऐसा लग रहा था कि गुजरांत टाइटंस बाजी मार ले जाएगा, किंतु अंतिम दो गेंदों पर ऑलराउंटर रविंद्र जडेजा द्वारा लगाए गए छक्के और चौके ने मैच का पासा पलट दिया। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चतुराई भरी कप्तानी ने भी सीएसके को फाइनल तक पहुंचाया। गुजरात टाइटंस के रन मशीन शुभमन गिल को धोनी ने योजनाबद्ध तरीके से जिस तेजी के साथ स्टंङ्क्षपग की उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। विकेटकिपर रिद्धिमान साहा व युवा बल्लेबाज साइ सुदर्शन की धमाकेदार पारी से गुजरात ने 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। गेंजबाजी के दौरान सीएसके के गेंजबाजों ने काफी रन लुटाए। सीएसके के गेंजबाजों का औसत रन रेट 10 के करीब था।

लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ व डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत कर सीएसके को पटरी पर ला दिया। उसके बाद शिवम दुबे, अङ्क्षजक्य रहाणे एवं अंबाती रायुडू ने सीएसके को जीत की ओर अग्रसर किया। ङ्क्षकतु अंत में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की गेंजबाजी ने सीएसके को संकट में डाल दिया था। रविंद्र   जडेजा ने फाइनल जीतकर इस मैच को अपने कप्तान धोनी को समर्पित कर दिया। इस जीत के पीछे धोनी की कड़ी मेहनत एवं रणनीति काम आई। क्रिकेट के पंडित सीएसके की टीम को औसत दर्जे की टीम बता रहे थे। गुजरात टाइटंस ने शानदान खेल का प्रदर्शन किया। पहले फाइनल 28 मई को होने वाला था ङ्क्षकतु वर्षा के कारण इसे रिजर्व डे 29 मई को कराना पड़ा। अगर फाइनल के दिन बारिश नहीं होती तथा 20 ओवर का मैच 15 ओवर तक नहीं आता तो शायद इसका रिजल्ट गुजरात के पक्ष में जा सकता था। सबको यह उम्मीद थी कि सीएसके के कप्तान धोनी का शायद आईपीएल का अंतिम मैच होगा ङ्क्षकतु धोनी ने यह संकेत दे दिया कि दर्शकों का प्यार को देखते हुए अगला भी आईपीएल मैच खेलेंगे। रङ्क्षवद्र जडेजा ने यह साबित कर दिया कि वे भारत के सबसे उपयोगी ऑलराउंडर हैं। पिछले कुछ वर्षों में जडेजा ने गेंजबाजी के साथ-साथ अपनी बेङ्क्षटग में भी काफी सुधार किया है।

अंबाती रायुडू का भी यह अंतिम मैच था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की है। गुजरात के कप्तान हाॢदक पंडया ने भी इस मैच के  बाद प्रतिद्वंद्वी कप्तान महेंद्र ङ्क्षसह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि नियति को यही मंजूर था। मालूम हो कि पिछले आईपीएल मैचों के दौरान गुजरात टाइटंस ने ही फाइनल मैच जीता था। आईपीएल मैच के दौरान कई युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला जबकि रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपनी अहमियत साबित करने का प्लेटफॉर्म मिला। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने रहाणे को सात जून को इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैचों के फाइनल मैच में भारतीय टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है। आईपीएल ने शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को भी उभरने का मौका दिया। गिल की अब भारतीय टीम में जगह पक्की है।

यशस्वी जयसवाल,रिंकू सिंह, शिवम दुबे, साइ सुदर्शन, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे जैसे युवा खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। ये युवा खिलाड़ी भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ बन सकते हैं। आईपीएल आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य युवा खिलाडिय़ों को प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। युवा खिलाडिय़ों को इस आयोजन के द्वारा विदेशी खिलाडिय़ों के अनुभव एवं तकनीक जानने का मौका मिलता है। क्रिकेट ये युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की धरोहर हैं। इससे क्रिकेट के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ेगा।