गुवाहाटी : नव्या लेडीज क्लब ने उन बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने अपने देश का, समाज का, असम की पावन धरती का मान बढ़ाया। नव्या क्लब की अध्यक्षा नीतू बुखरेडिया ने बताया कि इंडिया की टॉप प्रथम रैंकर रिया अग्रवाल, द्वितीय रैंकर यशिका केडिया, तृतीय रैंक पर निशखा बाहेती, पांचवां रैंक पर सूर्यांश अग्रवाल को क्लब की तरफ से सम्मान दिया गया। साथ ही साथ इन गौरवशाली बच्चों के माताओं को बधाई दिया गया और फूलाम गामोछा से उनका स्वागत किया गया।
बच्चों को मोमेंटो देकर बच्चों के उत्साह को बढ़ाया गया। क्लब के सदस्यों के बच्चों के उत्कृृष्ट परिणाम के लिए उनको भी सम्मानित किया गया। सचिव कविता शर्मा ने इस प्रोजेक्ट का सारा कार्यभार संभाला। उपाध्यक्ष निवा सर्राफ ने बहुत ही सुंदर ढंग से संचालन का काम संभाला। नीतू गोयनका एवं पूजा अग्रवाल ने भी अपनी भूमिका निभाई। क्लब की सदस्या पूनम बाजोरिया, अंजू सेठिया, रश्मि पटवारी, ज्योति भूत, कंचन अग्रवाल, मेघा खेतावत, अंजना पटवारी, ममता सिवोटिया, मीनाक्षी शर्मा, चंदा जालान, रितु सुल्तानीया, श्रेया मस्करा ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में सबको धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।