शक्ति प्रदर्शन मे मशगूल लखीमपुर पुलिस। आम जनता को बेरहमी से पीटने के पश्चात समाचार संग्रह के समय किया प्रहरी संवाददाता को अपमानित। नॉर्थ लखीमपुर प्रेस क्लब ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की की मांग, अन्यथा एक हफ्ते तक किया जाएगा सरकारी समाचारों का बहिष्कार।
समाचार संग्रह के समय लखीमपुर पुलिस द्वारा पूर्वांचल प्रहरी के संवाददाता का अपमान
