गुवाहाटी : लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग ने अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में गीता नगर हाई स्कूल के सामने स्पारसे हाई स्कूल में एक्वागार्ड वाटर प्यूरीफायर मशीन लगाया। श्रीमती सोनी ने बताया कि प्रचंड गर्मी एवं बच्चों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुभाष-सोनाली जैन के सहयोग से यह कार्य संपादित किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बच्चों के बीच स्नक्स व अन्य खाद्यवस्तुओं का भी वितरण किया गया। इस मौके पर सचिव कंचन पोद्दार, सोनाली जैन, स्वप्ना आर्य, अंजू मोदी, कार्यक्रम संयोजिका ममता खंडेलिया व रेणु अग्रवाल मौजूद थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
लायंस उमंग ने विद्यालय में लगाई वाटर प्यूरीफायर मशीन
