बरपेटा रोड: मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड महिला शाखा द्वारा गायत्री कनोई का उनके घर जाकर फुलाम गामोछा और मोमेंटो देकर सम्मान किया। अध्यक्ष स्मिता धिरासरीया ने उनका फुलाम गामोछा से सम्मान किया तथा सचिव मृदुला माहेश्वरी और कोषाध्यक्ष सविता जाजोदिया ने उनको मोमेंटो भेंट किया।
इस अवसर पर सचिव मृदुला माहेश्वरी ने श्रीमती गायत्री कनोई का संक्षिप्त विवरण दिया कि किस तरह से उन्होंने संघर्ष करके अपने बच्चों को बड़ा किया और उन्हें पढ़ाया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृृतिक मंत्री स्विटी जैन, कार्यकारिणी सदस्य कांता खेतावत तथा तारा सोनी, सुमित्रा शर्मा, सुशीला शर्मा आदि उपस्थित थीं। यह सम्मान कार्यक्रम उनकेसभी घरवालों की उपस्थिति में बहुत सुंदर ढंग से संपन्न हुआ।