गुवाहाटी : प्रत्येक वर्ष की भांति  इस वर्ष भी स्व. न्यायमूॢत डॉ. भगवती प्रसाद सराफ की  पुण्यतिथि मनाई गई। इस वर्ष उनकी 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जीएलपी सोशल सॢकल की ओर से  मुक्तिधाम भूतनाथ परिसर स्थित स्व. न्यायमूर्ति डॉ. भगवती प्रसाद सराफ मेमोरियल म्यूजियम में स्थापित उनकी प्रतिमा पर फूल व माला अर्पित की गई। इस मौके पर सर्किल के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उनकी प्रतिमा पर फूल व मालाएं अॢपत कर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के साथ अपनी अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही समाज में उनके अवदान व महत कार्यो को याद किया। इस मौके पर नारायण भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकाधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया। मालूम हो कि  उनका जन्म 23 अगस्त 1939 को तथा स्वर्गवास 15 मई 2012 को हुआ था।