नगांव : नगांव की अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान आनंदाराम ढेकियाल फुकन महाविद्यालय और नगांव प्रेस क्लब के सहयोग से नगांव के  सु-संतान तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त विशिष्ट गल्पकार, पत्रकार मनोज कुमार गोस्वामी का कल सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। इस अभिनंदन कार्यक्रम में नगांव सदर विधायक रूपक शर्मा के साथ ही पत्रकारगण व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सदर विधायक रूपक शर्मा ने कहा कि मनोज कुमार गोस्वामी हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं, जिन्होंने अपने फोटोग्राफिक यथार्थवाद, चेतना के मजबूत और जादुई गद्य के साथ असमिया कथा साहित्य को समृद्ध किया है और साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त किया है। वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोस्वामी ने अपने सम्मान सभा में अपने उद्गार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में कई संगठनों और संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में आनंदराम ढेकियाल फुकन कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चेनीराम वैद्य, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मृदुल कुमार हजारिका, पत्रकार कनक हजारिका, नगांव समाज से जुड़े गणमान्य व्यक्ति और कॉलेज व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे।