बरपेटा रोड: मारवाड़ी युवा मंच की बरपेटा रोड शाखा द्वारा बोहाग बिहू के उपलक्ष्य पर रंगाली बिहू विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय श्रीराधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में गत दिनों आयोजित उक्त चित्रांकन प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई। इस दौरान शाखा सदस्य रोहित अजितसरीया, अंजनी जाजोदिया, श्वेता बांठिया, नंदिता सराफ के कुशल संपादन में संपादित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर परिचय दिया। इस दौरान बच्चों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में भरपूर उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस आशय की जानकारी शाखा के जनसंपर्क सचिव चेतन धिरासरीया ने दी।