गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की रात स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक नहीं है जिसको लेकर वे काफी क्षुब्ध  दिखें। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रात के समय वरिष्ठ चिकित्सकों का रहना अनिवार्य कर दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया था कि वरिष्ठ चिकित्सक रात के समय जीएमसीएच में ड्यूटी करें। इस निर्देश के बाद भी एक भी वरिष्ठ चिकित्सक अस्पताल में नहीं दिखे। सोमवार को कोरोना से संक्रमित होकर 12 मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद चिकित्सालय में स्वास्थ्य मंत्री ने सडेन विजिट किया। प्रत्येक माले में मंत्री महंत ने मैराथन निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने चिकित्सकों की ड्यूटी लिस्ट की भी जांच की।