इंफाल : मणिपुर के जिरिबाम जिले के चोटो बेकरा इलाके में असम राइफल्स ने एक ऑपरेशन में सक्रिय विद्रोही को मार गिराया। पीआरओ डिफेंस के लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि असम राइफल्स बटालियन को मणिपुर के जिरीबाम जिले के जनरल एरिया गांव छोटोबेकरा में जबरन वसूली गतिविधियों में लगे सशस्त्र विद्रोहियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। टीम जब मौके पर पहुंची तो विद्रोही सेलकुलफाई की ओर भागने का प्रयास कर रहे थे।
मणिपुर: असम राइफल्स ने सक्रिय कैडर को मार गिराया
