होजाई: पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष नमिता जालान एवं सचिव अनुरेखा बाकलीवाल ने संयुक्त रूप से होजाई एवं लंका शाखा का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। स्थानीय जेके केडिया भवन में प्रांतीय अध्यक्ष एवं सचिव ने दोनों शाखाओं का एक साथ दौरा किया।

उक्त सभा की मेजबानी होजाई शाखा ने सुंदर ढंग से परिचालन किया। होजाई शाखा की सचिव प्रियंका सरावगी एवं लंका शाखा की सचिव श्रीमती रुचि अग्रवाल ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। होजाई शाखा की अध्यक्ष ज्योति सुरेका एवं लंका शाखा की अध्यक्ष शशि टिबरीवाल ने मंच पर अपना संबोधन रखा। साथ ही प्रांतीय पदाधिकारियों को तुलसी पौधे देकर सम्मानित किया गया।

प्रांतीय अध्यक्ष एवं सचिव ने भविष्य के कार्यकर्मो के बारे में अवगत कराया एवं बेटियों के लिए एक नई योजना सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में खुलकर समझाया। उक्त योजना में एक से 10 साल तक की लड़कियों का पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा कर बेहतर सुविधाएं लेने के लिए सभी से अपील की और प्रत्येक महीने उनके अभिभावकों से बच्चियों की सुंदर भविष्य के लिए राशि जमा कर एकमुश्त भुगतान की उक्त योजना खोलने पर जोर दिया।

उक्त योजना से  बच्चियों के भविष्य सुदृढ़ करने लिए उचित कदम बताया। इसी सोच से प्रेरित होकर होजाई शाखा ने भी गरीब लड़कियों को पढ़ने-लिखने में सहायता करने का संकल्प लिया। अंत में शाखा की कोषाध्यक्ष ममता खाखोलिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।