कोहिमाः नगालैंड की सबसे बुजुर्ग नागरिक 121 साल की पुपिरी फुखा का बुधवार शाम करीब 7 बजे किगवेमा गांव में उनके आवास पर निधन हो गया। वह अपनी परपोती अरहेनो के साथ रह रही थी। वह कथित तौर पर अस्सी के दशक में अंधी हो गई थी और कुछ साल पहले अपनी सुनने की क्षमता भी खो चुकी थी और चिल्लाने पर ही जवाब देती थी। पुपिरी की शादी विचापा फुखा से हुई थी और उनके चार बच्चे थे- तीन बेटे और एक बेटी। 1969 में स्वर्गीय पुपिरी फुखा के पति का निधन हो गया।
नगालैंड के सबसे बुजुर्ग नागरिक का 121 साल की उम्र में निधन
