कोकराझाड़ः जिले के सालाकाटी स्थित एनटीपीसी बंगाईगांव प्रकल्प में कल 52वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस दौरान एनटीपीसी बंगाईगांव प्रकल्प के मुख्य प्रबंधक करुणाकर दास ने एनटीपीसी के कर्मचारियों, अधिकारियों व सीआईएसएफ के अधिकारियों जवानों की उपस्थिति में सुरक्षा झंडा फहराया। उन्होंने कहा कि किसी कल कारखानों में सुरक्षा का पालन करना ही सुरक्षा का सबसे पहला महत्व है। इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन करना ही चाहिए।
एनटीपीसी बंगाईगांव के सीएमडी गुरुदीप सिंह ने कर्मचारियों को वर्चुअल संबोधित किया। इस दौकान कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने व आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को राइनो सुरक्षा 2023 से पुरस्कृृत किया गया। वहीं जीएम (एफएम) एसके झा ने भी उपस्थित श्रमिकों, एनटीपीसी के कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान जीएम मेनटेनेंस इंदुरी रेड्डी, जीएम प्रोजेक्ट अरुणाशीष दास, सीआईएसएफ अग्नि विभाग के सहायक कमांडेंट एमएस कंडारी भी उपस्थित थे।