सिलचर : श्री गोपाल अखाड़ा मंदिर परिसर में आदर्श भक्त महिला मंडल द्वारा फाल्गुन होलिकोत्सव मनाने के लिए अपने अपने लड्डू गोपालों के साथ सौ से अधिक माताओं ने राधाकृृष्ण की भव्य झांकियां निकाली। भजन-कीर्तन कार्यक्रम के साथ-साथ माताओं ने जमकर नृत्य किया। झांकियों का प्रदर्शन इतना अद्भुत था कि लोगों ने बाहर खड़े होकर दर्शन किया। माताओं द्वारा अपने अपने लड्डू गोपालों को धूमधाम से मंदिर में लाया गया तथा झुला झुलाया गया। पुजारी सीताराम जोशी ने बताया कि महिलाओं द्वारा समारोह पूर्वक लड्डू गोपालों के साथ होलिकोत्सव मनाया गया।
सिलचर : गोपाल अखाड़ा में झांकियों एवं लड्डू गोपालों के साथ होली उत्सव
