गुवाहाटी : दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज एमवी गंगा विलास शुक्रवार को धुबड़ी पहुंचेगा और इसके बाद यह तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी आगे की यात्रा जारी रखेगा। क्रूज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हरी झंडी दिखाई थी। बता दें कि इस गंगा विलास क्रूज पर कुल 31 विदेशी पर्यटक सवार हैं। जिसे डिब्रूगढ़ तक कुल 3200 किमी की यात्रा करनी है। एमवी गंगा विलास 1 मार्च को डिब्रूगढ़ पहुंचने से पहले असम में 13 दिनों की यात्रा करने वाली है। यह उत्तर प्रदेश, बिहार, कोलकाता, बांग्लादेश को कवर करने के बाद धुबड़ी पहुंचेगी। एमवी गंगा विलास में सभी लक्जरी सुविधाओं के साथ तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं।
सबसे लंबा नदी क्रूज गंगा विलास असम पहुंचेगा आज
