नलबाड़ी में जियो कंपनी का नेटवर्क लचर है। नेटवर्क के लचर व्यवस्था से जिले के जियो उपभोक्ता परेशान हैं। नलबाड़ी में जिओ नेटवर्क के खराबी को लेकर असम छात्र संस्था ने जिओ ऑफिस के सामने घोर विरोध करते हुए जुलूस निकाला और नलबाड़ी जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
जिओ नेटवर्क के खराबी को लेकर प्रदर्शन
