राज्य में फर्जी चिकित्सक की भरमार है, इसी कड़ी में आज जालुकबाड़ी थाना अंतर्गत मालीगांव 3 नंबर गेट स्थित रेडियंस एच क्यू नामक स्वास्थ्य केंद्र मे अभियान चलाकर पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार फर्जी डॉक्टर का नाम अमित कुमार बताया गया है। पुलिस की टीम ने उसके सहयोगी हितेश दास को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आर्य हॉस्पिटल के चिकित्सक अभिजीत नेउग की ओर से दर्ज मामले के आधार पर फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मालीगांव स्थित चिकित्सक के चेंबर में भी अभियान चलाया और विभिन्न दवाई व अन्य आपत्तिजनक कागजात व सामग्री जब्त की।