बिलासीपाड़ाःआनंद नगर- बंगालीपाड़ा गांव पंचायत के अध्यक्ष व धुबड़ी जिला आप अध्यक्ष जमाल हक ने बिलासीपाड़ा में भीषण सर्दी के बीच जीवन बिता रहे 500 से अधिक गरीब लोगों की मदद की। उन्होंने मीडिया से कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करने से जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह किसी अन्य कार्य से नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा पैसा होना ही काफी नहीं है, बल्कि आपको उस पैसे को गरीबों में बांटने के लिए एक पॉजिटिव सोच रखना बहुत  होना ही जरूरी हैं। मालूम हो कि आप धुबड़ी जिला अध्यक्ष चर्चे में हैं। वहीं युवा नेता जमाल हक इससे पहले भी जरूरत के समय गरीबों को विभिन्न तरह की सहायता पहुंचाते रहे हैं।