गुवाहाटीः भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल(आईटीबीपी) की 33वीं वाहिनी के आवागमन शिविर जालुकबाड़ी में आज 04.01.2023 को श्रीमती पारू सिद्धूू, (अध्यक्षा हावा, पूर्वी कमान, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) की अध्यक्षता में, ब्रिजिंदर कौर खडवाल (मेनटॉर हावा, पूर्वी कमान) एवं शारदा राणा (सचिव हावा, 33वीं वाहिनी) की उपस्थित में हिमवीर वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ हावा सदस्यों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय साजो-सामान की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हावा सदस्याओं, बच्चों एवं बहादुर हिमवीरागंनाओं द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गायन प्रतिभा की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली हावा सदस्याओं एवं बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अध्यक्षा महोदया द्वारा पुरस्कृत कर उन्हें प्रतिभा के प्रति प्रेरित किया गया। अध्यक्षा महोदया द्वारा बल पदाधिकारियों के परिवारजनों के कल्याण हेतु केंद्रीय हावा द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एवं समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले हावा कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से हावा सदस्याओं को अवगत करवाया गया।
आईटीबीपी की 33वीं वाहिनी में सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
