गुवाहाटीः मुख्यमंत्री डा.हिमंत विश्वशर्मा के मार्ग दर्शन में तथा सबके सहयोग से गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) ने बीते एक महीने में 25 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में संग्रह करने में सक्षम हुआ है। साथ ही राज्य सरकार गुवाहाटी में नए वेंडर जोन बनाने के साथ ही गुवाहावासियों को मूलभूत सुविधा महैयार कराने के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ काम कर रही है। गृह निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री अशोक सिंघल ने मंगलवार को पत्रकारों के साथ अंतरंगा वार्ता के दौरान उपरोक्त आशय की बाते कहीं। मंत्री सिंघल ने कहा कि पूर्वोत्तर का मुख्य द्वारा गुवाहाटी के लोगों के सहयोग से जीएमसी ने पिछले एक महीने 25 करोड़ रुपए राजस्व संग्रह करने की उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि लोग ऑनलाइन के जरिए आसानी से अपनी संपत्ति कर भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में जहां तहां सड़क और फुटपाथों पर चल रहे दुकानों को ध्यान में रखते हुए सरकार गुवाहाटी में नए वेंडर जोन बनाने की योजना बना रही है। हालांकि दुकानदारों को शहर के बीच में वेंडिग जोन बनाकर नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि शहर के बीच में कहीं जमीन खाली नहीं है। अगर किसी जगह सड़क पर बैठने से यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंच रहा है तो उन्हें उस जगह से हटाया जाएगा। पेयजल आपूर्ति के बारे में विभागीय मंत्री ने कहा कि डा.हिमंत विश्वशर्मा जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब पेयजल आपूर्ति योजना के कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है। एक परियोजन को उन्हें शुभारंभ किए हैं, लेकिन 2024 तक शहर के लगभग पूरे इलाके में शुद्ध पीने का पानी आपूर्ति किए जाएगा। राज्य सरकार के गुवाहाटी को कृृत्रिम बाढ़ मुक्त करने के प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सिंघल ने कहा कि वशिष्ठ नदी,वाहिनी नदी, भरलु नदी, मरा भरलु के अलावा सभी जलाशय को साफ किया जा रहा है ताकि वहां पानी  को स्टोर किया और नदी के जरिए पानी का निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी से कूड़े निकालने के लिए निजी कंपनी को लगाया गया है। साथ ही ऐसे इलाके में फेकने की व्यवस्था की जा रही ताकि किसी को परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि नई योजना के तहत शहर में स्ट्रीय लाइट लगाने,नालों की सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़कों की अच्छी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे राज्य में 65 से अधिक घर बनाए गए हैं। निकट भविष्य में जरूरत मंदों की पहचान कर उन्हें घर निर्माण में मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के स्तर पर भी असम अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम हुआ है। उन्होंन सिंचाई विभाग का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों की मदद से काफी हो रहा है और किसानों समय के साथ उनके खेतों में पानी दिया जा रहा है। उल्लेखनीय मंत्री ने गृह निर्माण, शहरी विकास और सिंचाई विभाग में चल रही कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। इस मौके पर इन विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।