कोकराझाड़ः छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली, कोकराझाड़ के बी समवाय सरलपाड़ा सीमा चौकी अंतर्गत गत दिनों भारत-भूटान सीमावर्ती कार्यक्षेत्र में स्थित ग्राम सरलपाड़ा, (हिमाल्या क्लब मैदान), जिला कोकराझाड़ में एक दिवसीय पशु वैक्सीनेशन कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 3 गॉव (कालीपुर, साईपतरी एवं नार्थ सरलपाड़ा) के करीब 81 ग्रामीणों को लाभांवित किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. जे देवरी, कमांडेंट (पशु चिकित्सक) क्षेत्रीय मुख्यालय चोगाईगांव के नेतृत्व में सीमा चौकी सरलपाड़ा अंतर्गत सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पशु चिकित्सा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जांच/उपचार एवं दवा वितरित की गई। यह कार्यक्रम पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग बीटीआर, कोकराझाड़ के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. ई चोबा सिंह , कमांडेंट (पशु चिकित्सक) छठी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली, डॉ. रहेश्वर बोरा, सहायक निदेशक पशु चिकित्सा विभाग बीटीआर, कोकराझाड़, डॉ. गिरीन नाथ सेन, ओवी पशु चिकित्सा हॉस्पिटल कोकराझाड़, डॉ. मुमनीन तालुकदार, एसडीवीओ अनुविभागीय गोसाईगांव एवं डॉ. गुनेन चौधरी, वीओ केविसी सेंटर हबूरबरी के साथ सशस्त्र सीमा बल के 10 अन्य जवानों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस पशु वैक्सीनेशन कार्यक्रम शिविर में 310 मवेशियों की जांच/उपचार से लाभांवित किया गया। डॉ. जे देवरी, कमांडेंट (पशुचिकित्सक) क्षेत्रीय मुख्यालय बंगाईगांव ने सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों रहने वाली जनता को मवेशियों की देखभाल तथा उनके रहने, खाने एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
कोकराझाड़ : एसएसबी ने लगाया निःशुल्क पशु वैक्सीन शिविर
