गुवाहाटीः मुख्यमंत्री डॉ.हिमंत विश्वशर्मा ने नव वर्ष 2023 के पहले दिन महानगरवासियों को तोहफा देते हुए बेचकुचि स्थित अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) से 100 सीएनजी बसों का शुभारंभ किया। इस मौके पर कहा कि आगामी मार्च महीने तक यहां कम से कम 25 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, ताकि सीएनजी से चलने वाली बसों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। मुख्यमंत्री डॉ.शर्मा ने रविवार को एक आयोजन के दौरान कहा कि सीएनजी बसों का शुभारंभ गुवाहाटी के लिए नए साल का तोहफा है। यह पहली बार है कि असम में इस तरह की पहल शुरू की गई है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही गुवाहाटी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बदलाव होगा। सीएनजी बस परियोजना एएसटीसी द्वारा गुवाहाटी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्रियान्वित की जाएगी। एएसटीसी डीजल से चलने वाली सिटी बसों का संचालन बंद कर देगी। हमारा लक्ष्य गुवाहाटी में डीजल से चलने वाली बसों को पूरी तरह से इलेक्टि्रक और सीएनजी बसों में बदलना है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह कोशिश में है कि इन बसों को चरणवद्ध तरीके से शुरू किया जाए। इन नई बसों को सीएनजी मुहैया कराने के लिए फिलहाल दो फीलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। एक फीलिंग स्टेशन बेतकुची में आईएसबीटी में है और दूसरा उलुबाड़ी में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण को कम करने और काफी महंगा ईंधन खरीदने पर पैसे बचाने के लिए बसों को चालू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गुवाहाटी में चलने वाली आटो रिक्शा को जल्द ही सीएनजी में तब्दील किया जाएगा। इस दौरान परिवहन विभाग के मंत्री परिमल शुक्लवैद्य के अलावा मंत्री अशोक सिंघल,मंत्री विमल बोरा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।