बरपेटा रोडः कोच राजवंशी जातीय परिषद के तत्वावधान में शालबाड़ी जिला कोच राजवंशी जातीय परिषद के सहयोग में अलग कमतापुर राज्य के गठन और कोच राजवंशी जनसमुदाय को मैदानी जनजाति का दर्जा देने की मांग पर आज रेल अवरोध किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ट्रेन नाकाबंदी की। परिषद की केंद्रीय कमेटी के महासचिव विश्वजीत राय, सलाहकार सतीश पाटगिरी, संयुक्त सचिव जगन्नाथ रॉय और बाक्सा जिले के कोच राजवंशी पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के बाद बरनगर राजस्व सर्कल के सर्कल अधिकारी पार्थप्रतिम खनिकर को एक ज्ञापन सौंपा। परिषद के केंद्रीय महासचिव ने कहा सरकार ने सत्ता में आने पर 2014 में कोच राजवंशियों को आदिवासी का दर्जा देने का वादा किया था। लेकिन आज तक असम सरकार और केंद्र सरकार ने इस मामले में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर 2023 तक मांगें नहीं मानी गईं तो वे किसी भी आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने असम सरकार और केंद्र सरकार से मांग की कि बिना झूठा प्रलोभन दिए समस्याओं का समाधान किया जाए और कमतापुर के गठन के बिना कोच राजवंशी लोग शांति से नहीं बैठेंगे।